अनेक प्रकार की नेकियाँ और जामिअ आदाब

267. नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमायाः (जब रात का अन्धेरा छा जाए -या शाम हो जाए- तो अपने बच्चों को रोक लिया करो, क्योंकि उस समय शैतान फैलते हैं। जब रात का कुछ ह़िस्सा बीत जाए तो उन्हें छोड़ दो और बिस्मिल्लाह कह कर दरवाज़े बन्द कर लिया करो, क्योंकि शैतान बन्द दरवाज़ा नहीं खोलता, और अल्लाह का नाम लेकर अपने मश्कीजों के मुंह तस्मे से बांध दिया करो, और अल्लाह का नाम लेकर अपने बरतन ढांप दिया करो, (अगर ढांपने के लिए कुछ न मिले तो) उन पर कोई चीज़ ही रख दिया करो और अपने चिराग़ बुझा दिया करो।) (1) ........................ (1) बुख़ारी फ़त्ह़ुल्-बारी के साथः10/88, हदीस संख्याः5623, मुस्लिमः3/1595, ह़दीस संख्याः2012

API