हिस्नुल मुस्लिम
(क़ुर्आन और हदीस की दुआयें)
सूची
सोने के समय की दुआएँ ।
सुबह और शाम के अज़कार और दुआएँ ।
कपड़ा पहनने की दुआ
नया कपड़ा पहनने की दुआ
नया कपड़ा पहनने वाले को क्या दुआ दी जाए
कपड़ा उतारे तो क्या पढ़े
शौचालय (बैतुल-खला) में दाखिल होने की दुआ
शौचालय (बैतुल-खला) से निकलने की दुआ
वुजू शुरु करने से पहले की दुआ
वुजू से फारिग होने के बाद की दुआ
घर से निकलते समय की दुआ
घर में दाखिल होते समय की दुआ ।
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ ।
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ ।
मस्जिद से निकलने की दुआ ।
अजान की दुआएँ ।
नमाज़ शुरू करने की दुआएँ ।
रुकूअ की दुआएँ
रुकूअ से उठने की दुआएँ ।
सजदे की दुआएँ ।
दोनों सजदों के बीच बैठने की दुआएँ ।
सजदा तिलावत की दुआ ।
तशह्हुद की दुआ ।
तशह्हुद के बाद नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर दुरूद शरीफ ।
आखिरी तशह्हुद के बाद और सलाम फेरने से पहले की दुआएँ ।
नमाज़ से सलाम फेरने के बाद की दुआएँ ।
नमाज़े इस्तिख़ारा की दुआ ।
सुबह और शाम के अज़कार और दुआएँ ।
नींद से जागने के बाद की दुआएं
रात को करवट बदलते समय की दुआ ।
नींद में बेचैनी और घब्राहट की दुआ ।
कोई आदमी बुरा ख्वाब (स्वप्न) देखे तो क्या करे?
कुनूते वित्र की दुआ ।
वित्र का सलाम फेरने के बाद की दुआ ।
गम और फिक्र से नजात पाने की दुआ
बेक़रारी तथा बेचैनी की दुआ ।
दुश्मन तथा शासन अधिकारी से मुलाक़ात के समय की दुआ
शासक के अत्याचार से डरने वाले की दुआ
दुश्मन पर बद्दुआ
जब किसी कम से डरता हो तो कौनसी दुआ पढ़े ?
जिसे अपने ईमान में शक होने लगे तो वह यह दुआ पढ़े
क़र्ज (ऋण) की अदायगी के लिए दुआ
नमाज़ में या क़ुरआन पढ़ते समय उत्पन्न होने वाले वस्वसों से बचने की दुआ ।
उस आदमी की दुआ जिस पर कोई काम मुश्किल हो जाए
गुनाह कर बैठे तो कौनसी दुआ पढ़े और क्या करे
वह दुआएँ जो शैतान तथा उसके वस्वसों को दूर करती हैं
नापसन्दीदा वाकिआ पेश आने या बेबसी की दुआ
जिसके यहाँ कोई औलाद पैदा हो उसे किस प्रकार मुबारक्बाद (दुआ) दी जाए और जिसे मुबारक्बादी दी जा रही हो वह मुबारकबाद देने वाले के लिए क्या कहे
बच्चों को किन कलिमात के साथ अल्लाह की पनाह में दिया जाए
बीमार पुर्सी के वक्त मरीज़ के लिए दुआ
बीमार पुर्सी की फजीलत
उस मरीज़ की दुआ जो अपनी ज़िन्दगी से मायूस हो चुका हो
जो आदमी मरने के क़रीब हो उसे ला इलाहा इल्लल्लाह पढ़ाया जाए
जिसे कोई मुसीबत पहुँचे वह यह दुआ पढ़े
मैयित की आँखें बन्द करते समय की दुआ
नमाज़े जनाज़ा की दुआ
बच्चे पर नमाज़े जनाज़ा की दुआ
ताज़ियत (मैयित के घर वालों को तसल्ली देने) की दुआ
मैयित को क़ब्र में उतारते समय की दुआ
मैयित को कब्र में दफन करने के बाद की दुआ
कब्रों की ज़ियारत की दुआ ।
आँधी की दुआ
बादल गरजते समय पढ़ी जाने वाली दुआ
बारिश माँगने की कुछ दुआएँ ।
बारिश उतरते समय की दुआ
बारिश खत्म होने के बाद की दुआ
बारिश रुकवाने के लिए दुआ
नया चांद देखने की दुआ
रोजा खोलते समय की दुआ
खाना खाने से पहले की दुआ
खाने से फारिग होने के बाद की दुआ
मेहमान की दुआ खाना खिलाने वाले मेज़बान के लिए
जो आदमी कुछ पिलाए या पिलाने का इरादा करे उसके लिए दुआ
जब किसी घर वाले के यहाँ रोज़ा इफ्तार करे तो उनके लिए यह दुआ करे
दुआ जब खाना हाज़िर हो और रोज़ादार रोज़ा न खोले
रोज़ादार को जब कोई गाली दे तो क्या कहे
पहला फल देखने के समय की दुआ
छींक की दुआ
जब काफिर छींकते समय अल्हम्दुलिल्लाह कहे तो उसके लिए क्या कहा जाए
शादी करने वाले के लिए दुआ
शादी करने और सवारी खरीदने की दुआ
जिमाअ (संभोग) से पहल की दुआ ।
गुस्सा आजाने के वक्त की दुआ ।
किसी बीमारी या मुसीबत में मुब्तला आदमी को देखे तो यह दुआ पढ़े
मजलिस में पढ़ने की दुआ
मजलिस के गुनाह दूर करने की दुआ ।
जो आदमी कहे (ग़फरल्लाहु लका)) अर्थात अल्लाह तुझे बख्श दे उसके लिए दुआ
जो अच्छा सुलूक करे उसके लिए दुआ
वह दुआ जिसे पढ़ने से आदमी दज्जाल के फित्ने से मह्फूज़ रहता है
जो आदमी कहे मुझे तुमसे अल्लाह के लिए मोहब्बत है उसके लिए दुआ
जो आदमी तुम्हारे लिए अपना माल पेश करे उसके लिए दुआ
क़र्ज़ (ऋण) अदा करते समय क़र्ज देनेवाले के लिए दुआ
शिर्क से डरने की दुआ ।
जो आदमी कहेः ''अल्लाह तुझे बरकत दे'' तो उसके लिए क्या दुआ की जाये
बदफाली को नापसन्द करने की दुआ
सवारी पर सवार होने की दुआ
सफर की दुआ
किसी गावँ या शहर में दाखिल होने की दुआ
बाज़ार में दाखिल होने की दुआ
सवारी के फिसलने या गिरने के समय की दुआा
मुसाफिर की दुआ मुक़ीम के लिए
मुक़ीम की दुआ मुसाफिर के लिए
सफर के दौरान तक्बीर और तस्बीह
मुसाफिर की दुआ जब सुबह करे
सफर के दौरान जब मुसाफिर किसी मन्ज़िल (स्थान) पर उतरे उस समय की दुआ
सफर से वापसी की दुआ
खुश करनेवाली या ना पसन्दीदा चीज़ पेश आने पर क्या कहे ?
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर दरूद की फज़ीलत
सलाम को फैलाना
जब काफिर सलाम कहे तो उसे किस तरह जवाब दिया जाए
मुर्गा बोलने और गदहा हींगने के समय की दुआ
रात में कुत्तों का भूँकना (तथा गदहों का हींगना) सुनकर यह दुआ पढ़े
उस आदमी के लिए दुआ जिसे तुमने बुरा भला कहा (या गाली दी) हो
कोई मुस्लिम जब किसी मुस्लिम की तारीफ करे तो क्या कहे ?
जब किसी मुसलमान आदमी की तारीफ की जाए तो वह क्या कहे ?
हज्ज या उम्रा का एहराम बाँधने वाला कैसे तल्बिया कहे?
हजरे अस्वद् वाले कोने पर अल्लाहु अक्बर कहना चाहिए
रुक्ने यमानी और हजरे अस्वद् के दरमियान की दुआ
सफा और मरवा पर ठहरने की दुआ
अरफा (९जुल्हिज्जा) के दिन की दुआ
मश्अरे हराम के पास की दुआ
जमरात की रमी के समय हर कंकरी के साथ तक्बीर (अल्लाहु अक्बर) कहना
तअज्जुब या खुशी के समय की दुआ ।
खुशखबरी मिलने पर क्या करे ?
जो आदमी अपने बदन में दर्द महसूस करे वह कौन सी दुआ पढ़े ?
जिसको अपनी ही नज़र लगने का भय हो तो वह क्या करे ?
घबराहट के समय क्या कहा जाए?
आम जानवर या ऊँट ज़बह करते वक्त की दुआ ।
सरकश शैतानों की खुफिया तदबीरों के तोड़ के लिए दुआ ।
तौबा व इस्तिगफार करना (अल्लाह से बख्शिश और माफी माँगना)
तस्बीह (सुब्हानल्लाह), तह्मीद (अल्हमदुलिल्लाह), तह्लील (ला इलाहा इल्लल्लाह) और तक्बीर (अल्लाहु अक्बर कहने) की फज़ीलत
नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम तस्बीह कैसे पढ़ते थे?
अनेक प्रकार की नेकियाँ और जामिअ आदाब
जो आदमी कुछ पिलाए या पिलाने का इरादा करे उसके लिए दुआ
نوع الخط
النسخ
الأميري
Times New Roman
Tahoma
حجم الخط
20
30
40
50
العربية
বাংলা
Bosanski
English
Español
فارسی
Hausa
हिन्दी
Indonesia
Português
Soomaali
Kiswahili
ไทย
Yoruba
中文
183. (ऐ अल्लाह! जिसने मुझे खिलाया तू उसे खिला और जिसने मुझे पिलाया तू उसे पिला।) (1) .................................. (1) मुस्लिमः3/1626, ह़दीस संख्याः2055
API