जिसे अपने ईमान में शक होने लगे तो वह यह दुआ पढ़े

133. (अल्लाह की पनाह मांगे।) (1) (जिस चीज़ से शक पैदा हो रहा है, उससे रुक जाए।) (2) ................................... (1) बुख़ारी फ़त्ह़ुल्-बारी के साथः6/336, हदीस संख्याः 3276, मुस्लिमः1/120,हदीस संख्याः134 (2) बुख़ारी फ़त्ह़ुल्-बारी के साथः6/336, हदीस संख्याः 3276, मुस्लिमः1/120,हदीस संख्याः134

134. यह दुआ पढ़ेः (मैं ईमान लाया अल्लाह और उसके रसूलों पर।) (1) ................................. (1) मुस्लिमः1/119-20,हदीस संख्याः134

135. अल्लाह तआला का यह फ़रमान पढ़ेः (वही प्रथम है, वही अंतिम है, वही ज़ाहिर है, वही छिपा है और वह हर चीज़ को जानने वाला है।) (1) .................................. (1) सूरा ह़दीद, आयत संख्याः3, अबू दीऊदः4/329, ह़दीस संख्याः5110, शैख़ अल्बानी ने इसे सह़ीह़ अबू दाऊदः3/962 में ह़सन कहा है।

API