हजरे अस्वद् वाले कोने पर अल्लाहु अक्बर कहना चाहिए
234. (नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने ऊंट पर सवार होकर अल्लाह के घर का तवाफ़ किया। जब आप ह़जरे अस्वद वाले कोने के पास आते तो उसकी तरफ अपने पास मौजूद किसी चीज़ से इशारा करते और 'अल्लाहु अकबर' कहते।) (1)
.........................
(1) बुख़ारी फ़त्ह़ुल्-बारी के साथः3/476, हदीस संख्याः1613, और 'किसी चीज़' से मुराद छड़ी है। देखिएः बुख़ारी फ़त्ह़ुल्-बारी के साथः3/472